चमोली
Chardham Yatra: योगबदरी मंदिर में- ‘भगवान उद्घव’, कुबेर’, ‘गाडू घड़ा पूजन’ व भोग किया गया अर्पित…
गौचर / चमोली। श्री बदरीनाथ जी के गाडू घड़ा (तेल कलश) के पाण्डुकेश्वर पहुँचने पर ग्रामवासियों ने स्वागत किया। बदरीनाथ मंदिर के हक़-हकुकदारी कमदी थोक के गोविंद पंवार ने बताया की इस वर्ष उन्होंने अपने आवास पर गाडू घड़ा का स्वागत किया। प्रातः गाडू घड़ा पूजन के बाद भोग प्रसाद अर्पित किया गया।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया की पूर्व परंपरानुसार आज श्री योगबदरी मंदिर में भगवान उद्घव जी, कुबेर जी एवं गाडू घड़ा पूजन व भोग अर्पित किया गया। कहा की गाडू घड़ा बसंत पंचमी को टिहरी राजदरबार में पहुँचेगा जिसके बाद बसंत पंचमी 26 जनवरी को भगवान श्री बदरीविशाल जी के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी।इस अवसर पर ग्रामप्रधान बबीता पंवार, मेहता थोक, भंडारी थोक क़मदी थोक अध्यक्ष मोजूद रहे।
मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंगलवार को तेलकलश गाडू घड़ा डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचा है। 25 जनवरी शाम को ऋषिकेश पहुंचेगा। तथा 26 जनवरी प्रात: को गाडू घड़ा ऋषिकेश से नरेंद्र नगर राजदरबार पहुंचेगा। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी, मंदिर समिति सदस्य आशुतोष डिमरी, प्रतिनिधि टीका प्रसाद डिमरी राजेंद्र प्रसाद डिमरी हेमचन्द्र डिमरी मनोज डिमरी, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
