देश
Rubina Dillaik: 31 किलो का लहंगा, सिर पर आग, कीलों पर नाचीं ये एक्ट्रेस, हर कोई रह गया दंग…
Rubina Dilaik: टीवी की मशहूर अदाकारा ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों सुर्खियों में है। उनका डांस देख हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि रुबीना इन दिनों फेमस डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रही हैं। इस शो में वह धमाल करने वाली है। जिसमें वो 31 किलो का लहंगा पहनकर सिर पर आग रख कीलों पर डांस करने वाली है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुबीना झलक दिखला जा डांस रिएलिटी शो में धमाल मचाती हुईं दिख रही हैं। हर एपिसोड में रुबीना दिलैक की परफॉर्मेंस के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में अब इस शो के सेट पर जाते वक्त रुबीना का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आई इन फोटोस में रुबीना दिलैक का बला सा खूबसूरत अंदाज दिखाई दे रहा है। और सर पर आग पैरों में किले हर किसी को हैरान कर रही है।
बताया जा रहा है कि रुबीना ने इंस्टाग्राम पर घांघरा-चोली में कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. तस्वीरों में वो सिर पर मटका रखे दिख रही हैं। मटके पर जलती आग और रुबीना के पैरों में बिछी कीलों पर नजर पड़ते ही सब कुछ शॉकिंग सा लगता है। यकीन करना मुश्किल है कि रुबीना 31 किलो का घांघरा पहनकर डांस करने वाली हैं। इसके अलावा उनके पैरों पर 500 कीलें भी बिछी होंगी। सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस के साथ-साथ रुबीना भी अपने डांस एक्ट के लिये काफी एक्साइटेड दे रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी
40 प्रतिशत से कम धनराशि खर्च करने वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए: प्रभारी मंत्री…

















Subscribe Our channel






