चमोली
Uttarakhand News: गौचर मेले के लिए हुई इनामों की घोषणा, जानें किस खेल में मिलेगे कितने हजार रुपए…
Uttarakhand News: 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिऐ मेलाध्यक्ष / जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना और मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय द्वारा मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिसके तहत मेले में होने वाले विभिन्न खेलों व दिये जाने वाले इनामों की घोषणा की गई है। सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में इस बार फुटबॉल पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 55 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी दिया जाना घोषित किया गया है।
इसी प्रकार वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 51हजार एवं ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 25 हजार रूपए व ट्रॉफी दी जायेगी। जबकि वॉलीबॉल महिला वर्ग में विजेता टीम को 21 हजार एवं ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 11 हजार रूपए व ट्रॉफी इनाम में दी जायेगी। इसी तरह बैडमिंटन युगल पुरुष अंडर 19 आयु वर्ग में विजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 11 हजार व ट्रॉफी, बैडमिंटन एकल में विजेता को 10 हजार रुपए व ट्रॉफी और उप विजेता को 07 हजार रुपए व ट्रॉफी।
बैडमिंटन महिला एकल की प्रतियोगिता में विजेता को 10 हजार व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 07 हजार रुपए व ट्रॉफी, शतरंज पुरुष वर्ग में विजेता को 10 हजार व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 07 हजार व ट्रॉफी दी जायेगी।इसके अलावा मेलार्थियों के मनोरंजन के लिऐ महिला वर्ग की रस्सा कसी प्रतियोगिता, कबड्डी, जलेबी दौड़, रस्सी कूद, नींबू चम्मच दौड़, तीन टांग दौड़, वैलून दौड़ के लिऐ भी पुरुस्कार घोषित किये गये हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
