दुनिया
एशिया कप के सुपर फ़ोर मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया…
एशिया कप के सुपर फ़ोर मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है.
पाकिस्तान को ये जीत इफ्तेखार अहमद और खुशदिल शाह ने दिलाई. लेकिन इस जीत को दिलाने का काम आसिफ़ अली और खुशदिल शाह ने कर दिखाया.
आख़िरी दो ओवरों में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को 26 रन बनाने थे. आसिफ़ अली और खुशदिल ने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर 19 रन जोड़कर भारत को मैच से बाहर कर दिया।
लेकिन अर्शदीप सिंह ने आख़िरी ओवर में आसिफ़ अली को आउट कर भारत के लिए उम्मीद ज़रूर पैदा की, लेकिन पाकिस्तान पिछली हार का हिसाब बराबर करने में कामयाब रहा.
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने पारी की शुरुआत की. लेकिन बाबर आज़म की नाकामी का सिलसिला जारी रहा. आज़म 10 गेंदों पर दो चौके की मदद से महज 14 रन बना सके. उन्हें रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया. वे रवि बिश्नोई को मिड विकेट पर खेल कर कैच आउट हुए.
इसके बाद फख़ जमां भी बल्ले से कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 18 गेंदों पर 15 रन बनाए. लेकिन रिज़वान के बल्ले से रन निकलते रहे. उनका मोहम्मद नवाज़ बख़ूबी साथ दिया. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को रफ़्तार दी.
मोहम्मद नवाज़ ने महज 20 गेंदों पर 42 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया था. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपने आख़िरी ओवरों में एक धीमी गेंद पर उन्हें पवेलियन भेजा. नवाज़ ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए थे.
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद रिज़वान को आउट किया. रिज़वान ने 51 गेंद पर 71 रनों की पारी खेली. उन्होंने छह चौके और दो छक्के जमाए. रिज़वान के आउट होते ही मैच भारत के पक्ष में झुका ज़रूर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने टीम को जीत दिला दी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट, इन जिलों में 02 सितम्बर को अवकाश
महिला सुरक्षा की एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स (एनएआरआइ) का महिला आयोग से नही कोई ताल्लुक, निजी सर्वे या रिपोर्ट के आधार पर तय नही होंगे मानक
रेड अलर्ट निरंतर वर्षाः आपदा जैसे हालात; जन दर्शन में फिर भी पहुंचे 122 फरियादी
सीएम धामी ने पूरा किया वायदा, अग्निवीर आरक्षण नियमावली जारी
सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
