उत्तराखंड
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार, बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत, इतने मिले नए केस…
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 100 करीब नए मामले सामने आए है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आ रहे है। कोरोना से मौत और मरीजों के बढ़ते आंकड़ें एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा रहे है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरुवार को राज्य में कोरोना के 99 नए मरीज मिले हैं। जिसमें देहरादून में 62 नए मरीज मिले हैं। नैनीताल में 13 और हरिद्वार में 11 नए मरीज मिले हैं। पिथोरागढ़ में 4, टिहरी और अल्मोड़ा में तीन-तीन व चमोली में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 456 हो गई है। जबकि आज दो मरीजों की मौत हुई है। एक मौत सिनर्जी अस्पताल देहरादून में तो दूसरी एम्स ऋषिकेश में हुई है।
इसके साथ ही राज्य में सबसे अधिक मरीज दहरादून में मिल रहें हैं। दून में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है। अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 456 हो गई है। इसमें से 309 एक्टिव केस सिर्फ देहरादून में हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.66 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.19 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 32 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
