देहरादून
Breaking: हंसी खुशी देहरादून घूमने आ रहे थे पांच दोस्त, हादसे में तीन की मौत, दो घायल…
देहरादूनः उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर है। देहरादून-दिल्ली हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि सभी पांच दोस्त यूपी के सरूरपुर गांव से देहरादून के लिए निकले थे। देहरादून-दिल्ली-सहारनपुर एनएच पर ट्यौढ़ी बड़ौली गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून-दिल्ली-सहारनपुर एनएच पर ट्यौढ़ी बड़ौली गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पांच दोस्त देहरादून घूमने आ रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर देहरादून-दिल्ली हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराई। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बड़ौत के निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है।
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के सरूरपुर गांव के हैं। हादसे में मोनू (32) पुत्र जसवीर, अनिल (38) पुत्र राजपाल व मिंटू (33) पुत्र ओमवीर की मौके पर ही मौत हो गई हैं। वहीं, हादसे में छोटू उर्फ अश्वनी पुत्र धीर और सोनू पुत्र ओम सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों शवों और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हादसे के बाद युवकों के परिजनों के साथ ही पूरे गांव और आस-पास के क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का हादसे के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
