देहरादून
भड़ास: सोनिया के तीखे बोल,कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव को कर गए झझोर, पढ़िए आप भी…
देहरादून। कांग्रेस की हार के बाद अब आरोप प्रत्याआरोप भी शुरू हो गए हैं। अब लोक गायिका सोनिया आनंद रावत सामने आयी हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थामने वाली सोनिया आनंद रावत ने चुनावी नतीजे आने के तुरंत बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए है। सोनिया आनंद रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रदेश प्रभारी को निशाने पर लिया है।
सोनिया आनंद ने लिखा है कि ” देवेंद्र यादव हो तो आप हारे हुए विधायक, लेकिन घमंड आपका प्रधानमंत्री जी से भी ऊपर दर्जे का है आपको मुंह की खानी पड़ी आपने उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी मुझे यह लिखने में जरा सी भी हिचक नहीं हो रही कि आप महा झूठे इंसान हैं क्या आपने मुझे कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर किया अन्यथा सोनिया आनंद अपने में सक्षम थी है और रहेगी आप जैसे नेताओं के पीछे घूमने की आवश्यकता मुझे कभी नहीं थी और जनता बहुत समझदार है जनता ने आप का बोरिया बिस्तर बांध ही दिया आपने मुझे कांग्रेस ज्वाइन कराई लेकिन आज तक मुझे कांग्रेस का जोइनिंग लेटर तक नहीं मिला आपने मुझसे गीत बनवाया जिस गीत को बनाने में मेरा काफी खर्च हुआ।
उसके बाद आपने उस गीत को रिलीज तक नहीं होने दिया केवल इसलिए कि मैं आपकी जी हुजूरी करूं माफ कीजिए यादव जी मैं कलाकार हूं और आप जैसे लोगों की लाइन मेरे पीछे बहुत लंबी लगती है मुझे प्रियंका जी से मिलना होगा य मोदी जी से मिलना होगा तो मुझे आप जैसे लोगों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दुर्भाग्य है उत्तराखंड का कि आप जैसे लोग दिल्ली से आ कर के उत्तराखंड को लूट कर निकल जाते हैं और सुना है आपकी अपनी दुकान तो अच्छी चल गई लेकिन उत्तराखंड मैं कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क करने में आपकी सहभागिता को भुलाया नहीं जा सकेगा।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बेटा कर रहा घर से बाहर बुजुर्ग की गुहार पर डीएम ने तलब की रिपोर्ट
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में आयोजित हुई देश की बड़ी नराकासो में से एक नराकास हरिद्वार की अर्धवार्षिक बैठक, हिंदी के प्रचार-प्रसार पर गहन चर्चा
आपके यात्रा बीमा में शामिल होने वाली पाँच मुख्य बातें – राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
विजय जड़धारी: बीजों के जादूगर और पहाड़ की उम्मीद
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आपदा प्रभावितों के लिए केंद्र सरकार से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज
