पौड़ी गढ़वाल
काम की खबरः पहाड़ों का सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ सकती है फजीहत…
पौड़ीः अगर आप पहाड़ो पर सफर कर रहे तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। पहाड़ो पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में आपकी थोड़ी से लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। जी हां सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग पौड़ी द्वारा बुआखाल में बाहर से आने वाले व पौड़ी से बाहर जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। अगर आप भी इन रास्तों से जा रहे हैं तो कागज़ साथ रखे साथ ही यातायात नियमो का भी पूरा ख्याल रखे। वरना आपको आपनी जेब ढीली करनी पड़ जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुआखाल में वाहनों की चेकिंग करते हुए सीट बेल्ट,वाहनों के दस्तावेज व गति पर नियंत्रण रखने आदि का पालन न होने पर नियमानुसार चरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। वाहन चालकों के वाहन से संबंधित कागजात देखे गए। तो वही बिना दस्तावेज के गाड़ी चलाने वालो व बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों का चालन भी किया जा रहा है, बता दें कि तारकेन्द्र वैष्णव ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर इस तरह का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे राजस्व में वृद्धि तो होगी ही साथ ही सड़क सुरक्षा को देखते हुए यातायात नियमों का भी पालन करवाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें