पौड़ी गढ़वाल
आपदा मंत्री के गांव में मची तबाही, ग्रामीणों ने जागकर गुजारी रात, दर्जनों मवेशियों की मौत…

श्रीनगर: उत्तराखंड में बारिश का कहर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। पहाड़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। आपदा मंत्री धन सिंह रावत के गांव में भूस्खलन ने लोगों की नींद उड़ा दी है।देर रात हुए भूस्खलन की चपेट में दर्जनों मवेशी आ गए है। पहाड़ के ढहने से मलबा गांव में आ गया। मलबे के गौशाला में आने से तीन गाय , बैल सहित कई बकरियां दब गई। गांव में दहशत बनी हुई है। वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
बता दें कि श्रीनगर विधानसभा के खिर्सू ब्लॉक के नौगांव के चलूड़ी में भारी बारिश से भूस्खलन हो गया। घटना बीते देर रात्र 1 बजे के करीब की है। रात भर ग्रामीणों ने जागकर गुजारी है। भूस्खलन की चपेट में आने से करीब 45 से अधिक बकरियां, दो बैल और तीन गाय दब गई।
गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। भूस्खलन से सिर्फ मवेशियों का नुकसान हुआ है और कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी है। जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। वहीं रेस्क्यू कार्य जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
