पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी: जंगलों में फेंकी जा रही है दवा स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी…
पौड़ी गढ़वाल: इन दिनों पौड़ी के आसपास के जंगलों में विभिन्न प्रकार की दवाइयां फेंकी गई है, जिस से प्राकृतिक जल स्रोतों अथवा वन पक्षियों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है। जिस पर स्थानीय लोगों ने अपना आक्रोश जताते हुए प्रशासन को जल्द इसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड: जल्द खोले जा सकते हैं डिग्री कॉलेज, कम संक्रमण वाले जिलों से होगी पहल..
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि कोर्ट और नागदेव के पास कुछ दवाइयों को फेंका गया है जिसके बाद दवाइयों का सैंपल लेकर उसकी रिपोर्ट पौड़ी डीएम को प्रेषित कर दी गई है। जांच के दौरान दवाइयों पर आर्मी अस्पताल का लेबल पाया गया है, डीएम के निर्देशानुसार आर्मी अस्पताल पौड़ी को इसकी संपूर्ण जानकारी देने के लिए पत्र भेज दिया गया है।
यह भी नहीं पढ़े- गजब: बिना वैक्सीन लगे ही मिल गया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट…
डॉ मनोज शर्मा ने कहा जंगलों में दवाइयों को जलाने की कोशिश की गई है, जिससे पर्यावरण और वन्यजीवों के लिए यह हानिकारक हो सकता है जिससे चलते ग्रामीणों और स्थानीय लोगों पर आक्रोश है इस तरह जंगल में दवा को फेंकना और जलाना सही नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें