दुनिया
Corona update: उत्तराखंड में कोरोना कहर जारी, आज मिले 6 हजार से भी ज्यादा मामले, 85 लोगों ने गवाईं जान…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। रोज संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है और हर रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से अस्पतालों पर जबरदस्त दबाव है। मरीजों को बेड, ऑक्सीजन और सही से ट्रीटमेंट नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश में हर दिन कई मरीज अस्पतालों के गेट पर दम तोड़ रहे हैं। डराने वाली बात ये है कि कोरोना की दूसरी लहर इस बार बुजुर्गों ही नहीं, बल्कि युवाओं को भी अपना शिकार बना रही है। जिसको लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार खासी चिंतित है और इस महामारी से निपटने के लिये लगातार प्रयास कर रही है। इस स्थिति को देखते हुए निकट भविष्य में हालात और विकट होने का डर सभी को सता रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश इस बार बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
राज्य में रोजाना औसतन 5 हजार से ज्यादा मामले रोज सामने आ रहे हैं। आज भी राज्य में 6251 कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि 85 इतने लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 2502 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 3129 लोग आज ठीक होकर घर गए। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 174867 पर पहुंच गई, जबकि इनमें से 120350 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 48318 हो गई है, प्रदेश में रिकवरी दर 68.82 प्रतिशत है। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक देहरादून 2207, हरिद्वार 1163, नैनीताल 673, पौड़ी 253, टिहरी 163, उधम सिंह नगर में 827, मामले आये हैं जबकि चमोली 125, अल्मोडा 198, चंपावत 157, बागेश्वर में 107, पिथौरागढ़ 33, उत्तरकाशी 195, रुद्रप्रयाग में 150 केस सामने आए हैं।
उत्तराखंड टुडे आप सभी से यही अपील करता है कि सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे। सरकार और प्रशासन लगातार आपको सचेत रहने की अपील कर रहा हैं। हम सभी को गाईडलाइन को पूर्ण रूप से अपनाने की जरूरत है। कोरोना महामारी को हम तभी जड़ से खत्म कर सकते हैं जब हम सावधानी बरतें। किंतु यह अभियान तभी सफल हो पाएगा, जब इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता मिलेगी। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझें और दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के फार्मूले को अपनाने में कोई लापरवाही न बरते।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
