पौड़ी गढ़वाल
कोरोना कर्फ्यू: शादी समारोह में शामिल होने वाले 50 मेहमानों की देनी होगी लिस्ट, नहीं तो नो एंट्री…
पौड़ी: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना कहर के चलते शादी समारोह में मायूसी छा गई है। वीकेंड और रात के कर्फ्यू जैसी बंदिशों में सबसे ज्यादा परेशान वे लोग हैं, जिनके घरों में शादियां हैं। ऐसे में सरकार ने शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोग ही शामिल करने की आदेश तो दिए हैं, लेकिन कुछ लोग शादी का कार्ड दिखाकर दिनभर घूमने में मस्त हैं। शादी के कार्ड की आड़ पर घूमने वालों पर पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है। हालांकि, कार्ड की आड़ पर घूमना अब संभव नहीं हो पाएगा। पहले शादी समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों को आवागमन में सरकार ने छूट दी थी। सिर्फ उनके लिए जिनके पास शादी का कार्ड हो लेकिन कुछ इसकी आड़ लेकर तमाम लोग शहर में घूम रहे थे। लेकिन अब इन मनचाहों पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शादी समारोह की अनुमति के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व संबंधित उपजिलाधिकारी के माध्यम से अनुमति दी जाएगी। नए दिशा-निर्देश के क्रम में समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। जो भी व्यक्ति (वर या वधू पक्ष से) शादी की अनुमति का आवेदन कर करेंगे, उन्हें 50 मेहमानों के नाम बताने होंगे। जब मेहमानों के नाम अनुमति पत्र में दर्ज होंगे तो अन्य व्यक्ति बेवजह कर्फ्यू के दौरान बाहर नहीं घूम पाएंगे। जो भी व्यक्ति इसके बाद भी घूमता पाया जाता है तो पुलिस उसे आसानी से पकड़ सकती है। शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भी अनुमति पत्र साथ रखना होगा। साथ ही अपनी आइडी भी साथ रखनी होगी। ताकि पूछताछ के दौरान मेहमान के रूप में आमंत्रण मिलने की पुष्टि की जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें