उत्तरकाशी
उत्तराखंड में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता, दिल्ली में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम
देहरादून : समान नागरिक संहिता उत्तराखंड को लेकर नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समान नागरिक संहिता के परीक्षण और क्रियान्वयन हेतु गठित विशेषज्ञ समिति की तरफ से ये कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रवासी उत्तराखंडी प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों और पत्रकारों के साथ बातचीत की गई। इस दौरान समिति जनसंवाद के माध्यम से लोगों के विचार से अवगत हुई।
प्रवासी उत्तराखंडियों ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णय की प्रशंसा की और इसके शीघ्र कार्यान्वयन का आग्रह किया। उत्तराखंड राज्य में समान नागरिक संहिता के सभी हितधारकों से चर्चा की जा चुकी है। यूसीसी की उप समितियों ने विभिन्न धर्मों, समुदायों, प्रदेश की सभी जनजातियों समूह, हितधारकों तथा वर्गों से इस संबंध में विचार विमर्श कर सुझाव प्राप्त किए हैं।
उत्तराखंड के राज्य स्तरीय आयोगों के अध्यक्ष/सदस्यों और सभी राजनीतिक दलों के साथ भी इस संबंध में बैठक कर ली गई है। उनके बहुमूल्य सुझाव प्राप्त कर लिए गए हैं। विशेषज्ञ समिति की तरफ से अभी तक कुल 51 बैठक, राज्य के 13 जनपदों में 37 जिला स्तरीय बैठक और तीन विशाल जनसंवाद कार्यक्रम नैनीताल, देहरादून, दिल्ली में आयोजित किए गए हैं। इनमें 2 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
अपने कड़े व सख्त एक्शन से राशन व आयुष्मान कार्ड माफिया गिरोहों को कुचल रहा प्रशासन
शुभमन गिल ने अंग्रेजों को घर में पटका, दोहरे शतक के बाद धमाकेदार सेंचुरी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
