उत्तरकाशी
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है, यमुनोत्री धाम के बाद आज खुले गंगोत्री धाम के कपाट…
उत्तरकाशी: बीती शुक्रवार दोपहर विश्वप्रसिद्ध उत्तराखंड के पहले यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। तो वहीं शनिवार सुबह को अक्षय तृतीया के शुभअवसर पर मोक्षदायिनी मां गंगा के गंगोत्री धाम के कपाट भी विधि विधान के साथ 6 माह के लिए खोल दिये गए हैं। गंगोत्री धाम के कपाट भी प्रदेश सरकार की कोरोनाकाल की एसओपी के अनुसार कोविड गाइडलाइन के अंतर्गत 25 तीर्थ पुरोहितों और प्रशासन की मौजूदगी में खोले गए।
वहीं कपाट खुलने के साथ ही धाम में विश्व को कोरोना मुक्ति के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम तीरथ सिंह रावत के नाम पर पहली पूजा की गई। मां गंगा की विग्रह डोली भोगमूर्ति के साथ आज सुबह तड़के 4 बजे गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। मां गंगा की डोली 6 बजे गंगोत्री धाम पहुंची। जिसके बाद तीर्थ पुरोहितों की और से विशेष पूजा अर्चना और कर्मकांड के बाद गंगोत्री धाम के कपाट मिथुन लग्न की शुभ बेला पर सुबह 7:30 बजे 6 माह ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए।
👉 यह भी पढ़े- उत्तराखंड: हिमालयी राज्यों में टॉप और देशभर में सातवें स्थान पर, शर्मनाक रिकॉर्ड…
हालांकि अभी श्रद्धालुओं को धाम में जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन गंगा सप्तमी तक मां गंगा के निर्वाण दर्शन गंगोत्री धाम में होंगे। मां गंगा की विग्रह डोली भोगमूर्ति के साथ बीती शुक्रवार दोपहर कर्क लग्न बैशाख द्धितीय पट 11 बजकर 45 मिनिट पर अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी। मां गंगा की डोली पैदल भैरो घाटी स्थित भैरो मन्दिर पहुंची। जहां पर रात्रि विश्राम के बाद मां गंगा की डोली सुबह गंगोत्री धाम पहुंची। जहां पर गंगोत्री धाम के साधु संतों और पुरोहितो ने मां गंगा का स्वागत किया।
👉 यह भी पढ़ें- दस्तक: सावधान उत्तराखंड में ब्लैक फंगस की घुसपैठ, तीन संक्रमित मिले, सतर्क रहें…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें