उत्तरकाशी
चमत्कारः गंगोत्री हाइवे पर गहरी खाई में गिरी पर्यटकों से भरी कार, फिर ऐसे बची जान…
उत्तरकाशीः पहाड़ पर उत्तरकाशी में बर्फबारी के बाद पाला गिरने से गंगोत्री हाइवे पर जानलेवा साबित हो रहा है। हर्षिल घाटी के समीप दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां सोमवार दोपहर बाद हर्षिल घूमने जा रहे पर्यटकों की कार बर्फ में फिसलने के कारण करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। नीचे भागिरथी नदी बह रही थी। ऐसे में मौके पर चीख- पुकार मच गई। ये तो गनिमत रही इस घटना में हरियाणा के पर्यटक बाल-बाल बच गए। कार खाई में एक पेड़ पर जाकर अटक गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कार में सवार पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना में एक पर्यटक का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल पर्यटक को अस्पताल भेजा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार दोपहर बाद हरियाणा के पांच पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए हर्षिल जा रहे थे। तभी गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल से कुछ दूरी पहले नेलांगना के समीप उनकी कार गंगोत्री हाइवे पर पड़ी बर्फ पर मुसीबत बनी पाले में फिसल कर करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार पेड़ों में अटक गई और भागीरथी नदी में नहीं गिरी। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लोग इसे भगवान का चमत्कार कह रहे है। अगर कार खाई में नदी में गिर जाती तो हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
