उत्तरकाशी
Silkyara Tunnel Rescue: फिर उम्मीदों की सुबह, मौके पर पहुंचे सीएम धामी ने लिया जायजा, अब तक हुआ इतना काम…
Silkyara Tunnel Rescue: चारधाम यात्रा ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत उत्तरकाशी में सिलक्यारा के पास निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे को 16 दिन गुजर चुके हैं। आज 17वां दिन एक बार फिर उम्मीदों को लेकर आया है। बतायाजा रहा है कि सिल्क्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान निरंतर जारी है। मैनुएल ड्रिलिंग करीब 54 मीटर के करीब पहुंचने वाली है।
सुरंग के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने टनल में चल रहे मैनुअली डिगिंग कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डिगिंग कर रहे टीम के सदस्यों से वार्ता कर उनका हौसला बढ़ाया एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि सभी श्रमिक, इंजीनियर, विशेषज्ञ एवं अधिकारी पूरी मेहनत के साथ हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 52 मीटर पाइप को पुश कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि टनल के अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वास्थ्य है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी लोग पूरी ऊर्जा और सकारात्मक भाव के साथ कार्य कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कल रात रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत अच्छा हुआ। हम 50 मीटर पार कर चुके हैं। अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है..माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं थी। यह बहुत अच्छा लग रहा है सकारात्मक तरीके से हम आगे बढ़ रहे हैं। जबकि सिलक्यारा की तरफ से स्टील पाइप की हारिजांटल निकास सुरंग बनाने को रैट माइनर्स की टीम मोर्चे पर डटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रोहित शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, 33 गेंद रहते भारत ने हासिल किया 305 रनों का लक्ष्य…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में संतों द्वारा आयोजित हुआ समानता के साथ समरसता कार्यक्रम…
महाकुंभ प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…
राष्ट्रीय खेल : अवस्थापना सुविधाओं की तारीफ, संवारने पर जोर…
यदि दिखा मलबा, गड्डे, या क्षतिग्रस्त जल संयोजन, तो कानूनी प्रर्वतन हेतु विभाग रहें तैयार…
