उत्तरकाशी
Silkyara Tunnel Rescue: फिर उम्मीदों की सुबह, मौके पर पहुंचे सीएम धामी ने लिया जायजा, अब तक हुआ इतना काम…
Silkyara Tunnel Rescue: चारधाम यात्रा ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत उत्तरकाशी में सिलक्यारा के पास निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे को 16 दिन गुजर चुके हैं। आज 17वां दिन एक बार फिर उम्मीदों को लेकर आया है। बतायाजा रहा है कि सिल्क्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान निरंतर जारी है। मैनुएल ड्रिलिंग करीब 54 मीटर के करीब पहुंचने वाली है।
सुरंग के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने टनल में चल रहे मैनुअली डिगिंग कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डिगिंग कर रहे टीम के सदस्यों से वार्ता कर उनका हौसला बढ़ाया एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि सभी श्रमिक, इंजीनियर, विशेषज्ञ एवं अधिकारी पूरी मेहनत के साथ हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 52 मीटर पाइप को पुश कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि टनल के अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वास्थ्य है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी लोग पूरी ऊर्जा और सकारात्मक भाव के साथ कार्य कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कल रात रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत अच्छा हुआ। हम 50 मीटर पार कर चुके हैं। अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है..माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं थी। यह बहुत अच्छा लग रहा है सकारात्मक तरीके से हम आगे बढ़ रहे हैं। जबकि सिलक्यारा की तरफ से स्टील पाइप की हारिजांटल निकास सुरंग बनाने को रैट माइनर्स की टीम मोर्चे पर डटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
