उत्तरकाशी
BREAKING: उत्तराखंड सहित यहां अभी-अभी भूकंप के झटके से डोली धरती, जानें तीव्रता और केंद्र…
उत्तराखंड में आज एक बार फिर से भूकंप आया है। बताया जा रहा है कि आज ये झटके उत्तरकाशी जिले में महसूस किए गए। यहां शाम 7 बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया । जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं इसी वक्त लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भूकंप की दृष्टि से जनपद उत्तरकाशी संवेदनशील जोन-5 में आता है.। उत्तरकाशी में भूकंप के झटके शाम 7 बजकर 28 मिनट पर आए है। भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। भूकंप की गहराई 5 किमी दर्ज की गई है। फिलहाल अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं लद्दाख में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई है। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार भूकंप के झटके डरा रहे हैं। खासकर उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में बार-बार भूकंप के झटके आ रहे हैं। उत्तरकाशी जिले में पिछले 1 साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। जिससे वैज्ञानिक भी चिंताजनक है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें