उत्तरकाशी
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां भीषण अग्निकांड से उजड़े 5 परिवार, सब कुछ जलकर हो गया ख़ाक…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यहां आज (सोमवार) सुबह उत्तरकाशी के पुरोला तहसील मुख्यालय के कोर्ट रोड पर एक भवन में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जिससे पांच परिवार के सदस्य सड़क पर आ गए। लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से मौके पर हड़ताल मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया। आग से हए नुकसान से पीड़ितों का बुरा हाल है। उन्होंने मदद की गुहार लगाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामवीर सिंह के कोर्ट रोड स्थित लकड़ी के भवन में आग लग गई। इस लकड़ी के भवन में पांच परिवार किराए पर रहते थे, जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और विकराल हो गई। परिवार के सदस्यों ने किसी प्रकार भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान राख हो गया। वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर सहायता देने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
