उत्तरकाशी
दुःखदः चारधाम यात्रा शुरू होते ही आई बुरी खबर, इस धाम में दो श्रद्धालुओं की मौत…
उत्तरकाशीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज होते ही यमुनोत्री धाम से दुःखद खबर आई है। राज्य में दो श्रद्धालुओं का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों श्रद्धालुओं की उम्र 60 साल से अधिक थी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मृतकों में एक श्रद्धालु राजस्थान के रहने वाले थे। जबकि दूसरे श्रद्धालु उत्तर प्रदेश का निवासी थे। बताया जा रहा है कि राजस्थान के डूंगरपुर निवासी 63 वर्षीय कैलाश चौबीसा यमुनोत्री धाम के लिए जाने के दौरान भैरव मंदिर के पास बीमार पड़ गए। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले के 66 वर्षीय अनिरुद्ध प्रसाद की भी धाम की ओर जाते समय भिंडियालीगढ़ क्षेत्र के पास दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए है।
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा का आगाज 3 मई से हो गया है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुले हैं। ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु धाम में दर्शन के लिए आ रहे है। इस बीच दो श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दोनों तीर्थयात्रियों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राज्यपाल ने टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को किया सम्मानित
पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें : डीएम
दून अस्पताल, बंजारावाला, व प्रिंस चौक पर जलभराव, सीवर लाईन चोक की शिकायत मिलते ही समाधान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भेंट
