उत्तरकाशी
दुःसाहस: दूध पीती चार माह की बच्ची को निर्दयी बाप ने उतारा मौत के घाट…
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीमांत जनपद के दूरस्थ इलाके मोरी विकासखंड के एक गांव में एक सनसनीखेज और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाप ने अपनी ही चार माह की बेटी को पत्नी से विवाद के चलते जमीन पर पटक दिया और उसकी मौत हो गई। पत्नी की शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला उत्तरकाशी के शांत क्षेत्र मोरी विकासखंड के कुनारा गांव से सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह सनसनीखेज मामला कल सोमवार रात का है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके और पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस बीच चार माह की बच्ची रोने लगी। आरोप है कि पत्नी ने जब उसे उठाकर चुप कराने के लिए दूध पिलाया तो गुस्से में आकर कलयुगी पति ने अपनी ही चार माह की बच्ची को जमीन में पटक दिया।
महिला की शिकायत के बाद मोरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस तरह का यह पहला मामला होगा कि जिसमें कि किसी व्यक्ति ने अपनी ही दुधमुंही बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला हो।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
