उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: यहां चेकिंग के दौरान ट्रक ने पुलिस के जवान को रौंदा, मचा हड़कंप…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में रुद्रपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लालपुर चौकी स्थित टोल प्लाजा के पास चैकिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी को ट्रक ने रौंद दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में कर्मी गंभीर घायल हो गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लालपुर चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट मध्य रात्रि लक्ष्मण सिंह बिष्ट व किशोरी को साथ लेकर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान लकड़ी से ऊपर भरे ट्रक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक ने ट्रक को रोकने की जगह ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। इस दौरान वाहन चालक ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया, जिसकी चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि आनन-फानन में घायल सिपाही को पुलिस कर्मियों ने रुद्रपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं फरार ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
