उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: यहां नदी में बहे मासूम भाई-बहन, बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम…
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दो मासूम उस वक्त गौला नदी में समा गए जब वह नदी में नहाने गए थे। बच्चे देखते-ही देखते नदी की लहरों में ओझल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव बाहर निकाले है। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह के समय हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां सुबह वार्ड 18 सिरोली कलां निवासी फरमूदन पत्नी लतीफ अहमद पुलभट्टाजब दादी घास काटने लगी तो चारों बच्चे गौला नदी में नहाने चले गए। इस दौरान वह नदी में उप खनिज निकाले जाने के कारण बने गड्ढे में दो बच्चे डूब गए। साथ गए अन्य बच्चों ने भागकर अपनी नानी को यह जानकारी दी। यह सूचना सिरोली कलां तक पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला है।
मृतकों की शिनाख्त आठ वर्षीय साद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी इस्लाम नगर, खटीमा व पोती नौ वर्षीय अनमता पुत्र शहादत के रूप में हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। स्वजन सीएचसी से दोनों बच्चों के शव लेकर जाने लगे। उन्होंने पुलिस की बात भी नहीं मानी। बाद में स्वजन को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी करवाया। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड सरकार के प्रयास हुए सार्थक, निवेशकों का भरोसा बढ़ा
सीएम धामी को सुपर शाबासी, पल-पल झलका विश्वास
टीएचडीसीआईएल के ₹600 करोड़ के कॉरपोरेट बॉन्ड्स सीरीज-XIII 23 जुलाई 2025 को बीएसई और एनएसई में होगी सूचीबद्ध
खसरा और रूबेला उन्मूलन के लिए जिले में 03 तीन चरणों में चलेगा अभियान
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
