उधम सिंह नगर
Uttarakhand News: पुलिस विभाग से बड़ी खबर, गंभीर आरोप में कोतवाल निलंबित, पढ़ें मामला…
उत्तराखंड पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने गंभीर आरोप में जसपुर के कोतवाल को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मामला यौन शोषण से जुड़ा है। मामले में कोतवाल को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए गए है। निलंबन अवधि में वह पुलिस लाइन रुद्रपुर में संबद्ध रहेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोतवाल जसपुर पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने खुद डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसपर तत्काल कार्रवाई की गई है। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जसपुर कोतवाल के निलंबन की कार्रवाई की। मामले में जांच भी की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि महिला का आरोप था कि वह कुछ समय पहले कोतवाल अशोक कुमार के संपर्क में आई थी। इसके बाद से कोतवाल उससे लगातार बात करने लगे। अपने झांसे में लेकर कोतवाल अशोक कुमार ने उसका यौन उत्पीड़न किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने डीआईजी कुमाऊं डॉ.भरणे को जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित करने के आदेश किए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
