उधम सिंह नगर
Big News: उधमसिंहनगर की इस एसएसपी ने संभाली कमान, पद ग्रहण करते ही दिया ये बयान…
रुद्रपुर: उधमसिंहनगर जिले को आज नए एसएसपी मिल गए है। चुनाव आयोग द्वारा उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को हटाने के बाद अब जिले की कमान एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को सौंपी गई है। बरिंदरजीत ने आज अपना पदभार संभाल लिया है।
एसएसपी ने पदभार ग्रहण करते ही बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है। जिले में चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि जिले में हिस्ट्रीशीटरों की लगातार निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी न हो, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें