उधम सिंह नगर
Big News: उत्तराखंड में यहां घर में घुसे आवारा कुत्तों ने किया हमला, महिला की मौत, बेटी गंभीर घायल…
उधमसिंहनगरः उत्तराखंड में जंगली जानवारों का आतंक तो था ही अब आवारा कुत्तों का कहर भी देखने मिल रहा है। दिल दहला देने वाली घटना उधमसिंह नगर के सितारगंज से आ रही है। यहां नानकमत्ता के गांव आमखेड़ा में घर में घूसे आवारा कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर मार डाला। इस हमले में महिला की मौत हो गई है। जबकि महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल स्थानीय लोगों ने अफसरों से इसको लेकर शिकायत की है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ग्रामसभा बलखेड़ा के पूर्व प्रधान मेहताब सिंह के मुताबिक, उनकी भाभी सुनीता कौर निवासी आमखेड़ा के घर उनकी मां तारो कौर पत्नी भजन सिंह निवासी गांव धूमखेड़ा आई हुई थीं। तड़के करीब तीन बजे आवारा कुत्ते घर के आंगन में जंजीर से बंधे पालतू कुत्ते पर झपट पड़े। पालतू कुत्ते का शोर सुनकर तारो कौर (70) उसे बचाने के लिए आंगन में आईं। आवारा कुत्तों ने तारो कौर के आते ही उन पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में वृद्धा जमीन पर गिर गई। जमीन पर गिरीं तारो कौर को आवारा कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह से नोंच डाला।
वहीं मां की चीख सुनकर बेटी सुनीता कौर भी बाहर आयी तो कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया और काट दिया। दोनो की चीखें सुन घर के बाहर आए और उन्होंने किसी तरह आवारा कुत्तों के झुंड को वहां से भगाया और दोनों घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने वृद्ध महिला तारों कौर को मृत घोषित कर दिया जबकि सुनीता को इलाज के लिए बरेली ले गए। घर के लोगों ने तारों कौर का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं कुत्तों के आतंक को देखते हुए स्थानीय लोग खौफ में हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…





















Subscribe Our channel







