उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात, हाइवे पर 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, मां बेसुध…
उधमसिंहनगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह हाईवे पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की मां मौके पर पहुंची तो खून पसरा देखकर चिल्ल चिल्ला कर रोने लगी। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सकता है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम है । मां बेसुध हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वारदात गदरपुर की है। एनएच-74 पर पंचर बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक चांद मुस्लिम नाम से होटल के सामने बाइक की पंचर की दुकान में पंचर बनाता था। और अपने छोटे भाई के साथ दुकान पर ही सो जाता था जबकि उसके दो बड़े भाई घर में परिवार के साथ रहते थे। घटना का पता तब चला जब युवक की मां घर में झाड़ू लगाकर होटल की तरफ गई। तो खून पसरा देख उनके पैरौं तले जमीन खिसक गई। चिल्ला चिल्ला कर रोने लगी। आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच में जुट गई है फिलहाल हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान फरमान उम्र 19 ग्राम मसीत,गदरपुर के रूप में हुई है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
