उधम सिंह नगर
दुःखद: उत्तराखंड में यहां खेल-खेल में नौ साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम…
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर से दुःखद खबर आ रही है। पंतनगर थाना क्षेत्र में 9 साल के बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की है। बच्चा घर से थोड़ी ही दूरी पर नाले के पास खेल रहा था, तभी वो अचानक नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा शांतिपुरी नंबर 2 में हुआ है। यहां 9 साल का बच्चा कृष्णा सिंह कोरंगा घर के बाहर खेल रहा था। तभी वह खेलते-खेलते नाले के पास जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में मासूम नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चा बेसुध पड़ा हुआ था।बच्चे को इस हाल में देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे का बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
