उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड में दबंगों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा, हालात गंभीर…
रुद्रपुरः उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो गए है। इसकी बानगी बयां करता मामला रुद्रपुर से सामने आया है। रुद्रपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी से कुछ युवकों ने बेहरमी से मारपीट की है। पुलिसकर्मी को लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पिटा गया है जिससे वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। उधमसिंह नगर एसएसपी ने मारपीट कर रहे युवकों की गिरफ्तार के लिए तीन टीमों का गठन किया है। साथ ही सीओ सिटी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार होली के अगले दिन 19 मार्च को थाना पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मी विजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराय। लेकिन वहां पर कुछ युवक गाली गलौज करते हुए सिपाही से जा भिड़े और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान सिपाही घायल हो गया, जिसमें सिपाही के शरीर में काफी चोटें व एक पैर फैक्चर हो गया। जबकि मामले में एसएसपी का कहना है कि सिपाही सादे कपड़ों में निजी काम से गया था. जहां उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ। पुलिस एफआईआर और एसएसपी के बयान अलग-अलग होने से पुलिस विभाग भी संदेह के घेरे में नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तहर कुछ युवक पुलिसकर्मी पर डंडे बरसा रहे हैं। बेखौफ युवक पुलिसकर्मी को जमीन पर गिराने के बाद भी उस पर डंडे बरसा रहे हैं। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। तीन टीमें गठीत की गई है। अभी तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि 6 आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तालाश जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
