उधम सिंह नगर
गजबः उत्तराखंड में यहां कांग्रेसी नेता स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर दे रहे ड्यूटी, जानिए मामला..
रुद्रपुरः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस जहां ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जता रही है तो वहीं अब छेड़छाड़ के आरोपों के बीच खटीमा विधानसभा सीट में स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेसी तंबू लगाकर बैठ गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा स्ट्रांग रूम की देख रेख के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें युवा तीन शिफ्टों में तंबू में ड्यूटी दे रहें है। उधम सिंह नगर जिले की 9 विधानसभा सीटों की 1488 ईवीएम रुद्रपुर में रखी गई हैं। यहां स्ट्रांग रूम के सामने अजब नजारा देखने को मिल रहा है।
बता दें कि कांग्रेस को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका सता रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी एक बयान में कहा है कि भाजपा ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकती है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका का डर सता रहा है। उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी चर्चा सिर्फ सियासी गालियारों ही नहीं आम जन में भी हो रही है। कापड़ी ने रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी में बनाई गई स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर दिन-रात कार्यकर्ताओं की पहरेदारी में ड्यूटी लगाई गई है।
खटीमा क्षेत्र के युवक अलग-अलग शिफ्ट में स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर देख-रेख में जुटे हैं। देख-रेख में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया गया था।उन्हें डर है कि कहीं दबाव में आकर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। इसलिए वह स्ट्रांग रूम के बाहर तीन शिफ्ट में ड्यूटी दे रहे है। गौरतलब है किउधमसिंह नगर की 9 विधानसभा सीटों की ईवीएम को रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी में थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद कांग्रेस को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का डर सताने लगा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






