उधम सिंह नगर
Corona Update: उत्तराखंड में आज कोरोना से 7051 मरीजों ने जीती जंग, सामने आए 2071 नए संक्रमित, 95 की मौत…
देहरादून: उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ रही है जो कि राज्य के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2071 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं आज 95 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज 7051 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 254654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 49579 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 315590 हो गई है।
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना से 7051 मरीज हुए ठीक, सामने आए 2071 नए संक्रमित, 95 की मौत… pic.twitter.com/rpSMpwY2Gm
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 24, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को सामने आए 2071 नए मामलों में अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर में 31, चमोली में 175, चंपावत में 42, देहरादून में 423, हरिद्वार में 264, नैनीताल में 223, पौड़ी में 164, पिथौरागढ़ में 64, रुद्रप्रयाग में 144, टिहरी में 48, ऊधमसिंह नगर में 355 और उत्तरकाशी में 85 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 2071 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 315590 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 7051 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 244654 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 59579 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज 95 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 5927 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 13932 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 80.69 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 454 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें