उधम सिंह नगर
Big Breaking: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल…
उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। आज सुबह दर्दनाक हादसे की खबर लेकर आई है। उधम सिंह नगर के गदरपुर में डंपर की टक्कर से पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह तड़के करीब चार बजे उसका ड्राइवर सरनाम पिकअप लेकर रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रहा था। ग्राम सूरजपुर से कुछ आगे जाने पर एक्सिस बैंक के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप उछलकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गम्भीर घायल हो गए हैं।
मृतकों की पहचान ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी लाल सिंह (26) , रमेश कुमार (26) पुत्र रामपाल के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान पिकअप चालक सरनाम सिंह, दिगंबर के रूप में हुई हैं। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बरेली जिले के भोजीपुरा के ग्राम मनेरा निवासी टीटू यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
