उधम सिंह नगर
सावधान: उत्तराखंड में बिक रहा है नकली TATA नमक, कही आप भी तो नही खा रहे ये…
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में नकली खाद्य पदार्थों के गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। मावा, तेल, मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों के नकली होने के बाद अब नमक के नकली होने का मामला पकड़ा गया है। ये नमक ब्राडेंड कम्पनी टाटा नमक की रैपर में बिक रहा था। पुलिस ने दुकानों पर छापामार कार्रवाई की और 50-50 किलो 14 नमक के कट्टे बरामद किए। जिनमें टाटा कंपनी नमक की रैपर में पैक नमक की थैलियां भरी हुई थी। पुलिस ने बरामद माल को चौकी लाकर संदेहस्पद दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया है। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं। जिसके बाद नकली नमक गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा साल्ट कंपनी के अधिकारियों को कुछ समय से शहर में उनकी कंपनी के नाम से नकली नमक बेचने की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार की शाम दिल्ली से आए कंपनी के मैनेजर रवि सिंह और ऑपरेशन मैनेजर अजय सिंह ने काली बस्ती के पास रंपुरा स्थित एक किराने की दुकान पर ग्राहक बनकर नमक का पैकेट खरीदा। उन्होंने पैकेट की जांच की तो रैपर नकली पाया गया। उनकी सूचना पर पुलिस टीम ने दुकान में छापा मारा और 14 कट्टों में रखे एक-एक किलोग्राम के 673 पैकेट जब्त किए। बड़ी मात्रा में नकली रैपर में पैक की खेप देखकर कंपनी अधिकारी भी भौंचक्के रह गए। इसके बाद पुलिस ने दुकान स्वामी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की।
बताया जा रहा है कि शहर में कुछ लोग नकली नमक को ब्रांडेड कंपनी के रैपर में पैक कर दुकानों में सप्लाई करते हैं ताकि नकली होने का शक ग्राहकों को न हो सके। नकली नमक को खपाने का खेल मलिन बस्तियों में चल रहा है। हालांकि नकली होने की पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन नकली रेपर होने की पुष्टि के बाद नमक के भी नकली होने का अंदेशा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें