उधम सिंह नगर
हादसाः उत्तराखंड में कार ने मां-बेटी को रौंदा, घायलों की हालत नाजुक, आरोपी फरार…
रुद्रपुरः उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधमसिंह नगर से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने एक दो नहीं बल्कि सात वाहनों को जोरदार टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। जबकि मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार लगभग 1:30 बजे एक कार तेज रफ्तार में रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। इस बीच ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पास बैंक के बाहर कार अनियंत्रित हो गई और बैंक के बाहर खड़ी मां बेटी को रौंदते हुए वहां पार्क वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया आनन- फानन में वहां मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है।
वहीं मौका पाकर आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। घायलों की पहचान चंपा जोशी उम्र 45 वर्ष पत्नी रमेश चंद्र जोशी निवासी संतोषी माता मंदिर लालडांठ व 21 वर्षीय बेटी मेधा जोशी के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी और कार का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें