उधम सिंह नगर
Accident: उत्तराखंड में फिर बड़ा हादसा, शादी में जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़ें हादसे की खबर बाजपुर से आ रही है। यहां शादी समारोह में जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की वजह कार की टक्कर बताई जा रही है। दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बेरिया दौलत रोड स्थित गांव शिवपुरी में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतक शादी समारोह में हलवाई का काम करते थे बाइक से एक शादी में कारीगरी के लिए जा रहे थे। तभी बेरिया दौलत रोड स्थित गांव शिवपुरी में सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को राहगिरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई।
वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद लिए मोर्चरी में रखवाया दिया। इधर घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान केशवनगर निवासी हरीश शर्मा और संजय कुमार निवासी गांव चकरपुर के रूप में हुई है। वहीं खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
