उधम सिंह नगर
वारदात: उत्तराखंड में यहां दहेज की भेट चढ़ी 17 दिन की दुल्हन, पंखे से लटका मिला शव…
उधमसिंह नगर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नवविवाहिता का शव पंखे से लटका मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई है। पहले मामला आत्महत्या का बताया जा रहा था लेकिन दुल्हन के भाई ने मृतका के पति व सुसरालियों पर दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने नवविवाहित युवती के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि मामला रुद्रपुर के रम्पुरा का है। पुलिस के मुताबिक किच्छा की निवासी विमला उर्फ उर्मिला का विवाह रुद्रपुर के लीलाधर से बीती 28 जून को हुआ था। विमला दो दिन के लिए अपने मायके गई थी। जिसके बाद वह मायके से वापस ससुराल लौटी थी। बताया जा रहा है कि सुबह लीलाधर घर से कहीं गया हुआ था। जब वह वापस आया तब कमरे का दरवाजा बंद होने के बाद उसको अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद उसने कमरे के दरवाजे को खोलकर देखा तो विमला का शव पंखे से लटक रखा था। इसका पता चलते ही पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।
वहीं विमला के भाई धर्मेद्र पाल ने शनिवार को पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से ही विमला का पति लीलाधर, सास सुखिया और पुरानी गल्ला मंडी किच्छा निवासी ननद भगवान देई, ननदोई रमेश दहेज के लिए उसे परेशान करते थे, जिससे परेशान होकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने धर्मेद्र पाल की तहरीर के आधार पर चारों ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए बाध्य करने का केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं जवान बेटी की मौत से युवती के घर में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
