टिहरी गढ़वाल
Uttarkashi Avalanche: टिहरी के सतीश रावत लापता, मौत को मात देकर घर पहुंचे रोहित भट्ट…
Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में द्रौपदी का डांडा 2 में आए एवलॉन्च की चपेट में कई लोग आए। इस एवलॉन्च में कई ने अपनो को खोया तो कई मौत के मुंह से सकुशल बाहर निकाल अपने घर पहुंचे है। तो कई अभी भी लापता है। इस एवलॉन्च में टिहरी के दो सपूत भी चपेट में आए। जिनमें से एक तो सकुशल घर पहुंच गए है। तो वहीं दूसरा अभी लापता है। जिनकी तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एवलॉन्च की चपेट में आया टिहरी का युवक रोहित भट्ट सकुशल अपने घर घनसाली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पौखाल पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय रोहित भट्ट ट्रेकिंग करने उत्तरकाशी के द्रौपदी डांडा गए थे। यहां एवलॉन्च हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। रेस्क्यू टीम ने तत्परता के बाद रोहित को घायल अवस्था में उत्तरकाशी पहुंचाया गया। जहां से आज वे सकुशल अपने घर टिहरी पहुंच गये है। वहीं, टिहरी का ही एक पर्वतारोही सतीश अभी भी लापता है।
बताया जा रहा है कि हिमस्खलन की चपेट में टिहरी के चंबा निवासी सतीश रावत भी लापता हैं। सतीश रावत को बचपन से ही पर्वतारोहण का शौक था। स्नातक की पढ़ाई के बाद सतीश ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) से एडवेंचर में एडवांस कोर्स करने के लिए संस्थान में दाखिला लिया। इन दिनों वह दल के साथ द्रौपदी के डांडा में गया हुआ था। घटना के बाद से उसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। चार दिनों में उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिलने से स्वजनों की चिंता बढ़ गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें