टिहरी गढ़वाल
पहल: मुनिकीरेती वन विभाग की अनोखी पहल, गढ़वाली भाषा मे कर रही ग्रामीणों को जागरूक…
टिहरीः नरेंद्रनगर, अपने कर्तव्यों का निर्वहन इन दिनों समूचे उत्तराखंड में पूरा वन महकमा पुरजोर से कर रहा है। लगातार बढ़ रही आगज़नी घटनाओं से वन संपदा से लेकर जंगली जानवरों,पशु,पक्षियों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में मुनिकीरेती/नरेंद्रनगर वन विभाग की एक अनूठी पहल सामने देखने को मिली है।
यहां रेंजर विवेक जोशी के नेतृत्व में कर्मचारी जगह जगह गढ़वाली भाषा से अंकित स्लोगनों के बोर्ड लगाने के अलावा स्थानीय ग्रामीणों को वन क्षेत्र में आग की घटनाओं से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं। यही नही इस प्रकार की घटना होने के दौरान क्या क्या मुख्य तथ्यों को अपनाया जाना चाहिए उसके बारे में बताया एवम उन्हें अमल में लाने की अपील भी की जा रही है।
इसके अलावा सभी लोगों से वीडीयो के माध्यम से स्वयं रेंजर विवेक जोशी लोगों से वनाग्नि जैसी घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए गढ़वाली भाषा के अपील कर रहे हैं, जो कि क़ाबिले तारीफ़ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वन विभाग गांव-गांव जाकर गोष्ठियों का आयोजन कर गढ़वाली में संदेश प्रसारित कर रहा है। ग्रामवासियों से आग न लगाने की अपील कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें