टिहरी गढ़वाल
हादसा: टिहरी में यहां हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आई स्कूटी हुई मौत…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आय दिन सड़क दुघर्टनाएं आम बात हो चुकी है। हर रोज कोई न कोई सड़क दुघर्टनाओं के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। सरकार द्वारा कितने भी सडक हादसे से बचने व लोगों को जागरूक करने के लिए कितने भी अभियान चलाया जाए, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी वही गलतियां बार – बार दोहरा रहे हैं, जिससे वह अपनी जिंदगी खो देते हैं।
ताजा मामला टिहरी जिले के नरेंद्र नगर से सामने आया है। यहा एक 23 साल के युवक ने सड़क हादसे में अपनी जान गंवा दी। हादसा तब हुआ जब वह अपनी स्कूटी से ट्रक को ओवरटेक करने कि कोशिश कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में आशुतोष स्कूटी से कहीं जा रहा था। और ट्रक ऋषिकेश से नरेंद्रनगर की तरफ जा रहा था। पोलीटेक्निक कॉलेज के समीप प्लास्डा चौकी के पास आकर आशुतोष नेगी ने ट्रक को ओवरटेक करने कि कोशिश कि और ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
जिसके चलते स्कूटी अनियंत्रित हो गई और युवक ट्रक के अगले टायर के नीचे आ गया। इस दौरान आशुतोष बुरी तरह घायल हो गया। जैसे ही सड़क से गुजर रहे लोगों कि नजर घायल युवक पर पड़ी लोग उसे अस्पताल ले गए। वहीं अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।
मृतक की पहचान आशुतोष पुत्र जीत सिंह नेगी उम्र 23 साल, एनीमेशन का कोर्स करने के बाद इन दिनों घर पर ही था। मौत की खबर से घर परिवार में मातम छाया हुआ है। बता दें कि सड़क हादसे के बाद से ही ट्रक चालक फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी है। ट्रक के मालिक से उसके चालक कि जानकारी ले कर पुलिस को चालक के घर भेजा दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि चालक रायवाला का रहने वाला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भिड़ने को महिला-पुरुष की टीमें, इस दिन से होगी शुरुआत
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने उत्तराखंड राज्य के लिए ₹547.83 करोड़ की महत्वपूर्ण धनराशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का किया शुभारंभ
