टिहरी गढ़वाल
टिहरी: 15 दिन में ही उखडने लगी लाखों की लागत से बनी सड़क, उठे सवालियां निशान…
टिहरी: उत्तराखंड में जैसे निर्माण हो रहे हैं वैसे ही उनके टूटने खराब होने की खबरे सामने आ रही है। टिहरी में सड़क निर्माण की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गये हैं। यहां क्षेत्र की आंतरिक सड़कों का डामरीकरण 15 दिन के भीतर ही उखड़ने लगा है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए है तो वहीं लोनिवि के ईई केएस नेगी ने कहा कि यदि सड़क की गुणवत्ता खराब होगी तो ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंबे समय से गड्ढा युक्त बनी नगर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों को दुरुस्त करने के लिए पालिका ने सड़कों के हॉट मिक्स डामरीकरण के लिए करीब छह करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन इसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई। पालिका ने अपने संसाधनों से 85 लाख की लागत से खस्ताहाल बनी 10 किमी सड़कों के डामरीकरण और पैचवर्क का कार्य इसी माह प्रथम सप्ताह में लोनिवि से शुरू कराया। लेकिन 15 दिन के भीतर ही डामर उखड़ने लगा है। जिससे लोगों में पालिका की कार्यप्रणाली पर रोष बना हुआ है।
गौरतलब है कि राज्य में विकास के नाम लाखो करोड़ो का राजस्व खर्च हो रहा है। नई नई योजनाओं सड़को इमारतों का निर्माण हो रहा है लेकिन एक बाद एक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सरकार पर सवालियां निशान खड़े कर रही है। सड़के धंसने, इमारत ढ़हने, पुल बहने की खबरों के बीच टिहरी से अब सड़को की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती खबर सामने आ रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें