टिहरी गढ़वाल
Good News: उत्तराखंड में अब नेशनल पार्क में इन बच्चों की मिलेगी फ्री एंट्री, शासनादेश जारी…
रामनगर: वाइल्ड लाइफ की जब भी बात होती है, सबसे पहले उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की बात की जाती है। अगर आप भी जिम कॉर्बेट में जाकर जंगल सफारी का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके परिवार के लिए एक नई सौगात है। उत्तराखंड सरकार वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में अब 12 साल तक के बच्चों की पार्क के अंदर निशुल्क एंट्री होगी। जिसको लेकर सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर, नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। शासनादेश के क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को नियम अनुसार निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 5 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता था। 6 से 12 वर्ष तक के बच्चों से 25 रुपये कॉर्बेट पार्क में डे विजिट के लिए किसी भी जोन में भ्रमण पर लिए जाते थे। जो अब फ्री हो गया है।
बताया जा रहा है कि नाइट स्टे के लिए इसके लिए 50 रुपये लिये जाते थे। वयस्कों के लिए डे विजिट के लिए प्रवेश शुल्क ₹100 व नाइट स्टे के लिए ₹200 रुपये शुल्क लिया जाता है। पर्यटकों से लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क की तीन कैटेगरी है। इसके तहत उत्तराखंड के निवासियों से 200 रुपये प्रति व्यक्ति, अन्य राज्यों के पर्यटकों से 500 रुपये और विदेशी पर्यटकों से 1000 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाता है। 12 साल तक के सभी भारतीय बच्चों और राज्य के वरिष्ठ नागरिकों से कार्बेट पार्क घूमने का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…





















Subscribe Our channel







