टिहरी गढ़वाल
अवैध: मुनिकीरेती में पार्किंग वसूली को लेकर गौड़ ने फिर से दी आंदोलन की चेतावनी…
टिहरी। मुनी की रेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे और खारा स्रोत नदी में खड़े वाहनों से प्रशासन के आश्वासन के बावजूद अवैध पार्किंग शुल्क वसूली का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शिकायतकर्ता ने कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर फिर से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
स्थानीय निवासी आशीष गौड़ ने बताया कि मुनी की रेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे और खारा स्रोत नदी में वाहन खड़े करा कर पार्किंग का ठेकेदार अवैध पार्किंग शुल्क वसूल कर लाखों रुपए की कमाई कर रहा है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और पर्यटकों के बीच क्षेत्र की छवि खराब हो रही है। इस संबंध में उन्होंने डीएम से लेकर पुलिस तक को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया।
सूचना मिलने पर तहसीलदार नरेंद्र नगर मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन देकर आमरण अनशन को खत्म कराया। लिखित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद भी पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसलिए उन्होंने प्रशासन को पत्र भेजकर फिर से कार्यवाही के लिए 7 दिन का समय दिया है। समय सीमा में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने फिर से प्रशासन को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत सरकार की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती, 10वीं पास को मिलेगी ₹60000 तक सैलरी
आपदा राहत कार्यों में प्रशासन की तत्परता: जिला अधिकारी प्रतीक जैन के नेतृत्व में राहत व बचाव कार्य जारी
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, 04 स्थानों पर स्थापित हिलांस आउलेट और बच्चों को भिक्षा से शिक्षा में प्रवेश कार्याे का भी होगा लोकापर्णं
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित
मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
