टिहरी गढ़वाल
अवैध: मुनिकीरेती में पार्किंग वसूली को लेकर गौड़ ने फिर से दी आंदोलन की चेतावनी…
टिहरी। मुनी की रेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे और खारा स्रोत नदी में खड़े वाहनों से प्रशासन के आश्वासन के बावजूद अवैध पार्किंग शुल्क वसूली का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शिकायतकर्ता ने कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर फिर से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
स्थानीय निवासी आशीष गौड़ ने बताया कि मुनी की रेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे और खारा स्रोत नदी में वाहन खड़े करा कर पार्किंग का ठेकेदार अवैध पार्किंग शुल्क वसूल कर लाखों रुपए की कमाई कर रहा है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और पर्यटकों के बीच क्षेत्र की छवि खराब हो रही है। इस संबंध में उन्होंने डीएम से लेकर पुलिस तक को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया।
सूचना मिलने पर तहसीलदार नरेंद्र नगर मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन देकर आमरण अनशन को खत्म कराया। लिखित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद भी पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसलिए उन्होंने प्रशासन को पत्र भेजकर फिर से कार्यवाही के लिए 7 दिन का समय दिया है। समय सीमा में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने फिर से प्रशासन को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल ने जनता दर्शन में सुनीं 121 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर समाधान…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: डीएम सविन बंसल की पहल से रायफल क्लब फंड बना मानवता की मिसाल…
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि…
मानसून की वजह से पीछे रह गया आंकड़ा, केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या हुई कम
