प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर तैयारियां जारी... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर तैयारियां जारी…

उत्तरकाशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर तैयारियां जारी…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर विभिन्न विभागों एवं सगठनों के स्तर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में मा.प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों को कहा है कि सभी व्यवस्थाएं त्रुटिरहित और तय प्रोटोकॉल के अनुरूप हों और सभी व्यवस्थाओं का बैक-अप भी रखें। सभी व्यवस्थाओं को पहले से भली-भांति परखा जाएगा। सुरक्षा से जुड़ी एहतियातों और निर्धारित प्रक्रियाओं का पूरा अनुपालन किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी इंतजाम उच्च गुणवत्ता के हों और स्वागत-सत्कार की भव्य व्यवस्था की जाय।

बैठक में अधीक्षण अभियंताश्री हरीश पांगती ने बताया कि प्रस्तावित भ्रमण को लेकर सड़कों, पार्किंग आदि से जुड़े सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुके हैं और इंटरलॉकिंग टाइल का काम भी अंतिम चरण में है। मुखवा में पार्किंग का कार्य अगले 1 से 2 दिन में पूरा हो जायेगा।

हर्षिल में प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए ही जर्मन हैंगर की स्थापना का काम प्रगति पर है। वीवीआईपी पार्किंग तथा सामान्य पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है। अधिशासी अभियंता यूपीसीएल श्री मनोज गुसांई ने बताया कि इस क्षेत्र में 2 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं और एक ट्रांसफार्मर को बदला गया है। मुखवा में विद्युत आपूर्ति के लिए उरेडा की लघु जल-विद्युत परियोजना से वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला ने बताया कि धराली बाजार तक जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। जलापूर्ति की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक संसाधसनों की तैनाती करने के साथ ही वैकल्पिक इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी को हर्षिल में अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त बनाए रखने तथा कार्डियोलॉजिस्ट सहित अन्य चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आवश्यक दवाइयों और उपकरणों की समुचित व्यवस्था रखी जाय।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ‘17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन’ में बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया...

बैठक में तय किया गया कि विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ ही माउंटेन बाइकिंग-एटीवी-आरटीवी रैली व ट्रैकिंग दलों के प्रस्तावित फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक में श्रीमती एसपी सरिता डोभाल, सीडीओ श्री सुंदर लाल सेमवाल, प्रभागीय वनाधिकारी श्री डीपी बलूनी, एडीएम श्री पीएल शाह, उपजिलाधिकारी डुंडा श्री देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी पुरोला श्री गोपाल सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी, पीडी डीआरडीए श्री अजय सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी शरीबकेके जोशी सहित राजपूताना राईफल्स, आईटीबीपी, एनआईएम आदि संगठनों के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तरकाशी

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link