उत्तरकाशी
परिवार रजिस्टर व खाता खतौनी में नाम शुद्धिकरण के लिए प्रधानों ने मिलकर उठाई मांग, CM को भेजा ज्ञापन
उत्तरकाशी : परिवार रजिस्टर व खाता खतौनी में नाम शुद्धिकरण के लिए उत्तरकाशी के कई ग्राम प्रधानों ने मिलकर मांग उठाई है। मुख्यमंत्री और विधायकों को भेजे ज्ञापन में लिखा गया है कि परिवार रजिस्टर में तथा खाता खतौनियों में कई लोगों के नाम अशुद्ध हो रखे है किसी का नाम अशुद्ध है तो किसी के पिता/पत्नी का नाम अशुद्ध है किसी की उम्र अशुद्ध है तो किसी का पता अशुद्ध है जनहित में इसे सही करना अति आवश्यक है। अन्यथा शुद्ध करवाने हेतु आम जनता को इधर-उधर भटकना पड़ेगा।
जिस प्रकार मतदाता सूची को सही करवाने हेतु घर-घर में जाकर गणना की जाती है, ठीक उसी प्रकार कर्मचारियों की टीम गठित कर प्रत्येक गांव में इस कार्य को युद्धस्तर पर शुरू किया जाना चाहिए। इस कार्य को उत्तरकाशी में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के गाँव में करवाये जाने की नितांत आवश्यकता है। हम समस्त जनता जनार्दन आपके सदा आभारी रहेंगे।
ग्राम प्रधानों ने इस बात के लिए सहमति प्रदान की है कि वे गांव में परिवार रजिस्टर का नाम कंप्यूटर में सही करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे साथ ही कहा कि गांव में वही लोग निवास करे जिनका भाग-2 रजिस्टर में नाम अंकित है और बाहरी लोगों के नाम गांव से हटने चाहिए जिसके लिए ग्राम डांग के प्रधान रोशन शाह गिरीश भट्ट चंदन सिंह राणा दलवीर सिंह चौहान किसान मोर्चा धर्मेंद्र भंडारी श्रीराम सेवादल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला उदय सिंह महल शिव मराठा प्रेमलाल सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं अति शीघ्र सरकार के द्वारा इस कार्य को पूरा करने की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें