पिथौरागढ़
“एक साल नई मिसाल” कार्यक्रम के तहत इस दिन लगेंगे बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर, मिलेगी ये सुविधा…
प्रदेश की वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आगामी 23 मार्च से 30 मार्च तक “एक साल नई मिसाल” कार्यक्रम का आयोजन जनपदभर में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जनसेवा थीम पर जनपदभर में बहुउद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
“एक साल नई मिसाल” कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी 23 मार्च को जनपद स्तर पर जनपद मुख्यालय में पिथौरागढ़ स्थित रामलीला मैदान में पूर्वाहन 11 बजे से किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकास भवन सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि पिथौरागढ़ स्थित रामलीला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पूर्वाहन 11 बजे से दीप प्रज्वलित किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को टेण्ट व कुर्सी, जल संस्थान को पेयजल, नगर पालिका पिथौरागढ़ को सफाई व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी देते हुए व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। वही विकास से जुड़े विभिन्न विभागों को रामलीला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्टॉल लगाने की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।
जनसेवा थीम के अंतर्गत जनपद के विकासखंड स्तर पर भी बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है तथा शिविरों का आयोजन सफलतापूर्वक करवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हयांकी, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश भारद्वाज, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें