पिथौरागढ़
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोगों की मौत…
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां धारचूला क्षेत्र में तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में एक 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जिससे मौके पर कोहराम मच दया। खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। वहीं देश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख जताया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा गूंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास हुआ है। मंगलवार को गाड़ी संख्या UK 04 TB 2734 से कुछ पर्यटक आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे। जब वह गुंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास पहुंचे तभी उनकी गाडी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन के ड्राइवर ने हादसा देख इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस और प्रशासन को जानकारी के बाद पुलिस के साथ ही SDRF की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हु। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है।
बताया जा रहा है कि वहीं हादसे पर सीएम धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि धारचूला-लिपुलेख सड़क मार्ग पर लखनपुर के समीप दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
अपने कड़े व सख्त एक्शन से राशन व आयुष्मान कार्ड माफिया गिरोहों को कुचल रहा प्रशासन
शुभमन गिल ने अंग्रेजों को घर में पटका, दोहरे शतक के बाद धमाकेदार सेंचुरी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
