पिथौरागढ़
Big Breaking: उत्तराखंड में भूस्खलन से नदी में समाया नेशनल हाईवे, बंद हुई गढ़वाल की लाइफलाइन…
पौड़ीः उत्तराखंड में बड़े हादसे की खबर आ रही है। पहाड़ की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार दुगड्डा में भूस्खलन की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हाइवे का एक हिस्सा नदी में समा गया है। हादसे के कारण पौड़ी मुख्यालय, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट लैंसडाउन, पौड़ी, श्रीनगर व बदरीनाथ का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है। ये तो गनिमत रही जिस समय ये हादसा हुआ सड़क पर कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि मलबे को हटाने और रास्ता बनाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य पहले से चल रहा था। बीती देर रात अचानक सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी नदी में समा गया। वहीं मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोगों को कोटद्वार पुलिंदा मार्ग से रमणी के रास्ते दुगड्डा के लिए आना-जाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि तीन साल पहले भी भूस्खलन के कारण ये हाईवे नदी में समा गया था। लेकिन अधिकरियों की लापरवाही के कारण 3 वर्षों से अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका। अब एक बार फिर सड़क धंस गई है।जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें