पिथौरागढ़
Big Breaking: उत्तराखंड में बढ़ी सख्ती, शासन ने इस जिले की सीमाएं की सील, जानिए वजह…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए शासन प्रशासन अलर्ट पर है। चुनाव के मद्देनजर जहां एक ओर राज्य में सख्ती जारी है। वहीं अब नेपाल सीमा को सील करने की किया गया है। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 11 से 14 फरवरी तक जिले की सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसबी और पुलिस टीम नेपाल सीमा पर पैनी नजर बनाए हुए है। सीमांत जिले के झूलाघाट, डौड़ा, जौलजीबी, धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल हैं। अब इन्हें सील किया गया है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत 14 फरवरी को निर्धारित मतदान दिवस को देखते हुए पिथौरागढ़ से लगी नेपाल सीमा को सील करने के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आर-पार जाने वालों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा एसएसबी नेपाल सीमा पर लगातार गश्त कर रही है। राज्य भर में सख्ती जारी है। चेकिंग में करोड़ों की नगदी और मादक पदार्ध जब्त किए चुके है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें