पिथौरागढ़
Big Breaking: हरीश रावत इस सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, आलाकमान को भेजा गया ये प्रस्ताव…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में चुनाव को लेकर बस अब प्रत्यक्षियों के नाम का ऐलान होना बाकी है। इस बीच बड़ी खबर कांग्रेस से आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। पिथौरागढ़ में डीडीहाट के कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में इस बात को लेकर फैसला लिया गया। इतना ही नहीं दावेदारों ने हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है।
बता दें कि कांग्रेस डीडीहाट सीट से पिछले 25 साल से जीत हासिल नहीं कर सकी है।इस सीट पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल पांच बार से लगातार जीतते आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि हरीश रावत ने खुद ही अपने नेताओं के जरिए डीडीहाट सीट से यह प्रस्ताव तैयार करवाया है, ताकि पार्टी के भीतर उनके चुनाव लड़ने पर कोई भी गुटबाजी ना हो।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर हरीश रावत डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के साथ ही डीडीहाट की जनता को भी फायदा होगा। कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव जीता कर विधानसभा भेजने का ऐलान किया। हरदा के इस सीट पर चुनाव लड़ने से उत्तराखंड का मुकाबला रोचक हो सकता है। साथ ही ये राज्य की सबसे हॉट सीट भी बन सकती है। जिसपर सबकी नजरें टिक जाएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
