पिथौरागढ़
Big News: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, घर में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों सहित सात झुलसे, मकान में आई दरारें…
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में इस वक्त की बड़ी खबर पिथौरागढ़ से आ रही है। यहां बेरीनाग के गणाई गंगोली तहसील में एक घर में गैस सिलेंडर फट गया है। हादसे में दो बच्चों सहित सात लोगों का पूरा परिवार झुलस गया। ब्लास्ट की आवाज से मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आनन-फानन में घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां से उन्हे हायर सेंटर रेफर किया है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मकान की छत और खिड़कियों में दरारें आ गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षति का आंकलन किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना राजस्व ग्राम गुणाकीटान के तोक तपोवन की है। यहां एक घर में गैस रिसाव होने से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे सात लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि तपोवन में जगदीश चन्द्र भट्ट के मकान में किराये पर नेपाली मूल के लोग निवास करते हैं। रात्रि में सिलेंडर से रिसाव होता रहा, लेकिन सो रहे लोगों को पता नहीं चल पाया। सुबह जैसे ही बिजली का बटन ऑन किया तो, सिलेंडर धमाके के साथ फट गया।
लोगों ने आनन- फानन में आग की सूचना दमकल को दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में कमला देवी (32), मान बहादुर (23), पुत्री शारदा (19), संजना (14), वीरेंद्र (17), कृष्णा (20), संजू (15) झुलसने के साथ घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गणाई ले जाया गया। वहां से कृष्णा व संजू को प्राथमिक उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया। वहीं अन्य घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…





















Subscribe Our channel







