नैनीताल
बधाई दें! उत्तराखंड के बेटे को अमेजॉन में मिला लाखों का पैकेज, प्रदेश का नाम किया रोशन…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के होनहार युवा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में हल्द्वानी शहर के युवा प्रज्वल पांडे का नाम जुड़ गया है। प्रज्वल का चयन विश्व विख्यात अमेजॉन कंपनी में हुआ है। कंपनी ने उन्हें सालाना 44.14 लाख रुपए का पैकेज दिया है। प्रजवल पांडे ( prajwal pandey amazon) भीमताल ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) के छात्र रहे । उनकी कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है। हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गैस गोदाम रोड निवासी प्रज्वल पांडे बचपन से मेधावी छात्र थे। साल 2015 उन्होंने हाईस्कूल में 10 सीजीपीए हासिल किया था। वहीं इंटर में उनके 92 प्रतिशत अंक आए। 12वीं के बाद प्रज्वल पहले दिल्ली गए और वहां हिंदू कॉलेज में प्रवेश लिया लेकिन करियर को लेकर संशय की वजह से वह वापस आए। इसके बाद उन्होंने ग्राफिक एरा भीमताल में बीटेक में प्रवेश लिया। अब उन्हें प्लेसमेंट मिल गया है।
बताया जा रहा है कि प्रवज्ल इंटर्न ऑमेजॉन के साथ जुड़े थे। प्रवजल के काम से प्रभावित होकर उन्हें कंपनी ने नौकरी दी और 44.14 हजार का पैकेज दिया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रज्वल पांडे की माता का नाम गीता पांडे और पिता जगदीश पांडे पूर्ति विभाग से रिटायर हो गए हैं। इसके अलावा प्रज्वल की बड़ी बहन वैशाली पांडे न्यूजीलैंड बेस्ट कंपनी में सोफ्टफेयर इंजीनियर है और जीजा विवेक पाठक एनटीपीसी में कार्यरत हैं। प्रजवल अब 18 जुलाई 2022 से ज्वाइनिंग करने जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
